पंजाबी महासभा ने किया शस्त्र पूजन कर निभाई परम्परा

बरेली। विजयदशमी के अवसर पर पंजाबी महासभा ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम श्रीबांके बिहारी मंदिर के योगा हाल मे संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजयदशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन के महत्व और परंपरा को निभाया। इस मौके पर पंजाबी महासभा के मुख्य संरक्षक गुलशन आनंद ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजयदशमी के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ शस्त्र पूजन किया गया है। मंगलवार को शस्त्र पूजन कर पंजाबी महासभा ने अपनी परंपरा निभाई है। उन्होंने कहा कि जिस तहत पूर्वज कहते थे कि सनातन धर्म शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों का प्रयोग भी करता है। वहीं जब जरूरत पड़ती है तो वह शास्त्र के साथ शस्त्र का भी प्रयोग करना जानता है। पंजाबी महासभा के अध्यक्ष संजय आनंद ने सभी लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंजाबी महासभा इसी प्रकार अपने धर्म का जो कार्य है और धर्म की जो परंपरा हैं उसको आगे जारी रखेगी। वहीं श्री हरि मंदिर के अध्यक्ष सतीश खट्टर ने सभी को सत्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। साथ ही बुराइयों से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब हम सत्य के मार्ग पर चलेंगे तो हमारा जीवन सुखमय होगा। श्री बांके बिहारी मंदिर के अध्यक्ष विनोद ग्रोवर ने कहा कि हम जब सत्य के मार्ग पर चलते हैं तो बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पुरुषोत्तम श्रीराम ने भी सत्य के मार्ग पर चलकर ही रावण पर विजय हासिल की थी। इस तरह जब हम सत्य के मार्ग पर चलते है तो हमे विजय निश्चित ही मिलती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *