बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में अबकी बार गांवों की सरकार चुनने के लिए युवाओं में खासा जोश दिख रहा है। 2,40,453 युवा वोटर पहली बार अपने गांव का प्रधान चुनेंगे। उन्हें इस बार पंचायत चुनाव में मतदान करने का मौका मिला है। पिछले चुनाव में 21 लाख 12957 मतदाताओं ने वोट डाले थे। वर्ष 2020-21 में हुए जनसंख्या सर्वे 23 लाख से ज्यादा वोटर बनाए गए है। जिसमें दो लाख चालीस हजार 453 नये वोटर शामिल किए गए है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में नामांकन फार्मो की जांच चल रही है। जिले में पहले चरण में ही 15 अप्रैल को मतदान होगा। पहली बार गांवों की सरकार चुनने के लिए लोगों में जोश देखने को मिल रहा है। हालांकि पूर्व के चुनावों में भी कड़े मुकाबले हुए, लेकिन इस बार प्रधान की एक-एक सीट के लिए कड़े संघर्ष की बिसात बिछाई जा रही है। जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची फाइनल हो गई है। सबसे अधिक आजमपुर जाफराबाद, मीरगंज, बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी ब्लाको मे सबसे ज्यादा नये वोटर बनाए गए है। नये वोटर बनने की खुशी मे युवा गांव गांव समर्थक प्रत्याशियों का भी प्रचार करते देखे जा रहे है। दावेदार प्रत्याशी युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति का नारा लगाकर चुनाव में वोटिंग कराने के लिए मन बना रहे है। पहली बार वोटर लिस्ट में नाम आने के बाद युवाओं में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान के दिन का वेसब्री से इंतजार करते देखे जा रहे है। 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गांव में टोली बनाकर लोगों से मतदान करने के लिए जागरूक करते देखे जा रहे है। इसके साथ ही मतदान अधिक हो इसके लिए ब्लाक अफसर व प्रशासन के अफसर भी गांव के गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर अधिक वोटिंग करने पर जोर दे रहे है।।
बरेली से कपिल यादव