पंचायत चुनाव को लेकर एसएसपी सी प्लान एप की मदद से ले रहे गांव के हालातों की जानकारी

बरेली। पंचायत चुनाव को लेकर अफसर पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। निगरानी के लिए बनाए गए सी प्लान एप की मदद से एसएसपी स्वयं गांव गांव में अपनी नजर बनाए हुए हैं। सी एप के जरिये प्रत्येक गांव के दस-दस लोगों के नंबर पुलिस अधिकारियों के पास है। पुलिस अधिकारी गांवों की सुगबुगाहट के साथ हालातों पर निगरानी बनाए हुए हैं। इस दौरान वह खुद भी लोगों से बात कर रहें है। एसएसपी कार्यालय में सुनवाई कर रहे कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बीते साल प्रदेश सरकार ने सी प्लान एप शुरू किया था। इसमें पुलिस ने गांव गांव जाकर वहां के प्रधान समेत दस संभ्रांत ग्रामीणों के नंबर एकत्र किए थे। इसके बाद इन नंबरों को सी-प्लान एप पर लोड किया गया था। पंचायत चुनाव से पहले एसएसपी ने सोमवार को बिशारतगंज के सूदनपुर निवासी ओमप्रकाश से बात की और गांव के माहौल और रंजिश के साथ अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सीबीगंज के सरायतल्फी गांव निवासी ग्राम प्रधान के बेटे अर्सित यादव से वार्ता कर गांव का हाल जाना। फिर उसी गांव के उदल सिंह से गांव के बारे में जानकारी ली। हालांकि इस दौरान हालात सामान्य मिले। एसएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।