बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पंचर जोड़ने से मना करने पर विवाद हो गया। शाम को दुकान मे घुसकर मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुमित पाल पुत्र नन्द प्रकाश निवासी मोहल्ला अंसारी मे पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि दोपहर मे जब मै अपनी दुकान पर बैठा था। तभी उदय अपनी गाडी का पिंचर जुडवाने आया लेकिन मशीन मे हवा न होने के कारण मैने उदय से पिचर जोडने को मना किया। इसी को लेकर दोनो में कहासुनी हो गयी। जिसका मोहल्ले वालो ने बीच बचाव कर दिया लेकिन शाम को उदय पुत्र अरविद कुमार, हरीश पुत्र श्याम बिहारी और राज व प्रियांशु दुकान पर आये और दुकान में घुसकर गाली गलौच करने लगे। मना करने पर सभी ने मारपीट की। उदय ने ईट उठाकर सिर मे मार दी। जिससे सिर मे चोट आयी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव