पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा

*पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा को नम आखों से दी गई भावभीनी विदाई

*अंतिम संस्कार में उमड़ी समर्थको की भीड

सहारनपुरमंगलवार को तहसील बेहट के गांव जीवाला मुरादनगर में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय जगदीश सिंह राणा के छोटे भाई पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद रहे स्व.जगदीश सिंह राणा के छोटे भाई महावीर सिंह राणा (60 वर्ष) का सोमवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया था। महावीर सिंह राणा वर्ष 2012 में बसपा के टिकट पर बेहट विधानसभा से विधायक चुने गए थे।बता दें कि दो दिन पहले महावीर सिंह राणा को ब्रेन हेमरेज हुआ था। सहारनपुर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हे देहरादून के लिए रैफर कर दिया था तब से वह देहरादून के मैक्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में मौत और जिंदगी से जूझ रहे थे सोमवार को दोपहर बाद करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शाम तक उनका पार्थिव शरीर सहारनपुर के दिल्ली रोड अहमद बाग स्थित जीवालाआवास पर लाया गया। उनके निधन से जिले ने एक लोकप्रिय राजनेता को खो दिया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने शोक व्यक्त करते हुए शोक सन्देश प्रेषित किया, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फोन पर दिवँगत महावीर सिंह राणा के पुत्र अभयसिंह राणा से फोन पर शोक व्यक्त करते हुए ढाढस बँधाया। मंगलवार को पूर्व विधायक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जीवाला में किया गया।उनके पुत्र अभय प्रताप सिंह राणा ने मुखाग्नि दी इस दौरान भारी संख्या में समर्थक एवं सभी राजनीतिक दलों के लोग एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेअंतिम यात्रा में मुख्य रूप से पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, संसदीय व औद्योगिक विकासराज्य मंत्री जसवंत सैनी,जिला पंचायत अध्यक्ष मागेंराम चौधरी, पूर्व प्रमुख विजेन्द्रसिंह,यज्ञपालसिह बोकी, जितेंद्र सिंह राणा,अशोक चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, नगर विधायक राजीव गुंबर, सहारनपुर महापौर डॉअजय सिंह नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, रामपुर विधायक देवेंद्र निम जिला अधिकारी, डॉ दिनेश चंद्र सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर विपिन टांडा पूर्व विधायक नरेश सैनी, सुनील चौधरी, पपिनचौधरी, सतेंद्र वैदिक,पूर्व प्रमुख अनिल पुण्डीर, बेहट विधायक उमर अली वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष चौधरी गुर्जर, राहुल लखनपाल शर्मा पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा पूर्व जिला अध्यक्ष मानवीर सिंह पुंडीर डीसी डी एफ के अध्यक्ष सोनद्र राणा , पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक इमरान मसूद पूर्व मंत्री शायान मसूद, पूर्व विधायक जगपाल सिंह,पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ,साहब सिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, ब्लॉक प्रमुख योगेश पुंडीर विश्वास चौधरी ग्राम प्रधान पंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष योगेश पुंडीर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल राणा,नवाब गुर्जर, अनुज त्यागी, दीपक शर्मा राजेश राणा एडवोकेट छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन समाजसेवी नीरज जैन आनंद राणा यशवंत राणा अजीत राणा राजेश राणा भुपेन्द्र राणा विकास गुप्ता अंकित वर्मा दिनेश त्यागी एडवोकेट राजवीर चौधरी रामवीर सिंह चौधरी मास्टर रघुवीर सिंह रजत पुंडीर बलकार राणा, सुनील ठाकुर ,अनुज राणा, नितिन शर्मा अखिल प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य व, राजनीतिक लोग शामिल रहे

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *