खुदागंज/ शाहजहांपुर-पंचकुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्री श्री 1008 श्री अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास स्वामी परम पूज्य श्री माधवानंद जी महाराज जी के मुखारविंद से का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी थाना खुदागंज क्षेत्र के ग्राम कंधरापुर नवदिया में विशाल पंचकुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन दिनांक 23 मार्च 2018 से प्रारंभ होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 31 मार्च 2018 तक होना होना है।श्री माधवानंद जी महाराज ऋषिकेश तथा स्वामी श्री दामोदर आचार्य जी रामायणी जी के तत्वाधान में काशी के प्रचंड विद्वानों द्वारा उनके मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा जिस के मुख्य व्यवस्थापक समस्त क्षेत्रवासी हैं ।
-शिव सरन मौर्य,शाहजहांपुर