नौ दिन से लापता युवक का शव क्षत विक्षत हालत मे मिला, हत्या की आशंका

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नौ दिन से लापता युवक का शव नेशनल हाइवे के रहपुरा अंडर पास के पास झाड़ियों में क्षत विक्षत हालत में मिलने से कस्बे मे सनसनी फैल गयी। करीब नौ दिन पहले अंडरपास से पुलिस लाबारिस हालत मे खड़े उसके टैम्पो को थाना ले गयी थी। हत्या की आशंका की तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट नही लिखने से नाराज परिजनों ने एसपी ग्रामीण के पहुंचने पर ही शव को उठने दिया तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों की हत्या की तहरीर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही करने की बात पुलिस कह रही है। परिजनों के अनुसार कस्बा मोहल्ला वसंत विहार निवासी बृजेश शर्मा (25) टैम्पो चलाता था। 22 अक्टूबर को वह थाना फरीदापुर के गांव सरकड़ा अपनी ससुराल कहकर करीब तीन बजे घर से गया था लेकिन वह सुसराल नही पहुंचा था। अगले दिन उसके टैम्पो को हाइवे रहपुरा अंडरपास से पुलिस लाबारिस हालात मे थाना ले गयी थी। पुलिस से मिली जानकारी के बाद परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी थी। तलाशने को कह दिया। सोमवार को बृजेश शर्मा के पिता गंगा प्रसाद शर्मा अपनी पत्नी के साथ अंडरपास के पास मंदिर पर गए थे। साफ सफाई करते समय उनको झाड़ियों से दुर्गंध आने पर देखा तो शव को देखकर भौचके रह गए थे। शव क्षत विक्षत था। उसका सिर समेत को जंगली जानवरो ने खा लिया था। पेंट और बेल्ड से उन्होंने पहचान की। करीब 10 बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन लापता की रिपोर्ट नही लिखने से नाराज परिजनों ने शव नही उठने दिया। वह एसएसपी के आने पर ही शव उठने देने की बात पर अड़ गए। थोड़ी देर बाद सीओ मीरगंज हर्ष मोदी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन परिजनों ने उनके कहने से भी शव उठाने से इनकार कर दिया। करीब आधा घंटा के बाद एसपी ग्रामीण के पहुंचने पर शव पुलिस को दिया। एक दरोगा की अभद्रता की शिकायत भी परिजनों ने एसपी ग्रामीण से की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों के अनुसार उसकी किसी से रंजिश नही थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *