बरेली। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का नौ जून को आयोजन होगा। परीक्षा के लिए बरेली में छह केंद्र बनाए गए है। दो केंद्र बरेली कॉलेज मे जबकि चार केंद्र विश्वविद्यालय कैंपस में बने हैं। बरेली में 3032 परीक्षार्थी एंट्रेंस देंगे। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा की शुचिता के लिए सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पूर्व पहुंचकर अपनी उपस्थिति में प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को खुलवाएंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी कक्ष निरीक्षक अपना मोबाइल परीक्षा कक्षा में न ले जा पाए। ट्रेजरी के डबल लॉक से परीक्षा सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एसीएस, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि की ड्यूटी लगाई गई है।।
बरेली से कपिल यादव