बरेली। शनिवार को एसपी ट्रैफिक अकमल खान खुद मैदान मे उतरे और सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़े वाहनो को उठवाकर पुलिस लाइन भिजवाया। वही कई कार और बाइकों के चालान किए गए। एसपी ट्रैफिक के इस अभियान ने हड़कम्प मच गया। अभियान के दौरान गाड़ी मालिकों ने काफी अनुरोध किया लेकिन कार्रवाई जारी रही। इस दौरान कई वाहनों को पुलिस क्रेन से उठाकर पुलिस लाइन ले गई और कई वाहनों के चालान किए गए। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने शनिवार को स्वयं टीआई मनीष कुमार शर्मा, शैलेन्द्र सिह और टीएसआई मनीष दुबे व यातायात पुलिस फोर्स के साथ चौपुला से पटेल चौक तक रोड के दोनों तरफ नो पार्किंग में खड़े यातायात बाधित कर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन स्वामियों को लाउड हेलर से वाहनों को हटाने की चेतावनी दी। इसके बाद भी वाहन न हटाने पर कई वाहनों को क्रेन से उठाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। इसके साथ ही 45 वाहनों के चालान भी किए गए। इस दौरान व्यापारियों को बाजार के प्रमुख व्यवसायियोंग से बात कर प्रतिष्ठान के सामने पार्किंग व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव