बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर रोड पार कर रही कार को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रहा युवक घायल हो गया। पिकअप वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रोहित कोरी पुत्र मंगल सेन निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा ढावे से खाना पैक कराकर अपनी कार से नेशनल हाईवे ठिरिया मोड पर रोड पार कर रहा था। रामपुर की तरफ से महिंद्रा लोडर पिकअप गाड़ी मछली भरकर तेज गति मे आ रही थी। उसने कार मे जोरदार टक्कर मार दी। कार खिचड़ते हुये काफी दूर तक चली गई। कार चला रहा रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा और दोनों गाड़ियों को कब्जे मे लेकर थाने में खड़ा कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव