बरेली। एक पेंट कारोबारी से उसके सेल्समैन ने लाखों रुपए का गबन कर लिया और फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर दो आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ की तो उसके परिजनों ने घर मे पांच लाख रूपये होने की जानकारी दी। मगर, आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश मे दबिश दी जा रही है। शहर के किला थाना क्षेत्र के बाजार संदल खां निवासी महमूद अली ने पुलिस को बताया कि वह नेशनल पेंट इंडिया हैदराबाद उर्फ खड़ौआ का मालिक है। बाजार संदल खां का ही नादिम खां उनके यहां सेल्समैन था। इस वर्ष जनवरी से मार्च के बीच मार्केट मे उधारी के 16 लाख रुपये नदीम खां दुकानदारों से लेकर आया था। मगर आरोपी नौकर ने उधारी की लाई गई रकम दुकान पर जमा नही की। उसके घर जाकर बातचीत की।लेकिन वह फरार हो गया। उसके पिता यामीन खां से बात की। मगर उन्होंने कहा कि पांच लाख रूपये घर मे रखे है। इसके साथ ही बाकी रकम 15 दिन में देने की बात कही थी। मगर अब वह रूपये देने में टालमटोल करने लगे। नादिम भी घर से फरार है। गुरुवार को आरोपी नदीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके बाद पुलिस जांच मे जुट गई है। आरोपी नदीम की लोकेशन ट्रेस करने की कवायद शुरू कर दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव