बरेली। उदयपुर मे टेलर की हत्या का विवाद थमा नही है कि फरीदपुर की एक वीडियो से हडकंप मच गया। फरीदपुर कस्बे मे नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाले आरोपी नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईटी एक्ट, धार्मिक भावनाएं भड़काने और माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बे मे नासिर की टेलर की दुकान है। आरोपी बुधवार को कस्बे मे एक ठेले पर बैठा था। इसी दौरान अपने दोस्तों के साथ उसने नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर भी अशोभनीय टिप्पणी की। इस मामले ट्विटर पर शिकायत की गई थी। वायरल वीडियो मे युवक दूसरे से बातों-बातों में गाली-गलौज कर रहा है। इसके साथ ही वह पैगंबर साहब पर की गई नुपुर की टिप्पणी का विरोध कर उसकी गर्दन काटने की बात कर रहा है। यही नही दूसरे युवक से वह वीडियो मे यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि जो भी बोलेगा उसकी गर्दन कटनी चाहिए। वीडियो वायरल होने के बाद फरीदपुर थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। सरेआम नासिर ने नुपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी थी। नासिर ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और इस सभी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद से युवक फरीदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान मे लेकर नासिर की तलाश कर रही थी। वही फरीदपुर निवासी राष्ट्रीय योगी सेना के जिला मंत्री हिमांशु पटेल ने डीजीपी, योगी आदित्यनाथ, आईजी, एडीजी और डीएम को वीडियो ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की थी।।
बरेली से कपिल यादव