निषाद समाज के बेटे को लोकसभा में भेजना नही पच रहा ज्ञानपुर के विधायक को ! जाहिद

भदोही- समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता जाहिद बेग ने रविवार को अपने मलिकाना स्थित आवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुये कहा कि जिसके थाली मे खाना खाया आज उसी थाली के एक तथाकथित विधायक द्वारा छेद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जहां रह कर अपने परिवार के सदस्या को लोकसभा, विधान सभा , एमएलसी व ब्लाक प्रमुख पद कर सपा से ही चुनाव जीता आज वही समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ फर्जी बयान बाजी कर अपना असली चेहरा जनता को दिखाने का कार्य किया। श्री बेग ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पुरोधा मुलायम सिंह यादव ने एक मल्लाह की बेटी को देश के सबसे बड़ी अदालत पार्कियामेंट में भेज कर पिछड़ो तथा अति पिछड़ो का सम्मान बढ़ाने का काम किया था तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर के लोकसभा चुनाव में निषाद समाज के बेटे को चुनाव में उतार कर लोकसभा में भेजने का काम किया जिसे अब उन्हे पच नही रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से दबे कुचलो को उठाने का कार्य किया है आगे भी एेसे लोगो को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ एेसे विधायक जो अपने हित के लिए कही भी किसी से समझौता कर लेते है और काम निकलते ही वे अपना असली चेहरा दिखाते है। श्री बेग ने कहा कि एक समय हुआ करता था जब जो विधायक आज समाजवादी पार्टी के मुखिया को हत्यारे बता रहे है उन्ही के साथ रह कर उनका गुणगान किया करते है। किन्तु चुनाव में टिकट क्या कट गया अब वही हत्यारे हो गये। उन्होंने कहा ऐसे लोगो से जनता को पूरी तरह सावधान रहना चाहिए। कहा समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर, दबे कुचलो का मदद कर उनका विकास करने की सोच रखती है। जिससे आज एक बार फिर देश व प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ तेजी के साथ जुड़कर अपना जोरदार समर्थन दे रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि अंहकार तो रावण जैसेे बलिन का नही चला तो ज्ञानपुर के विधायक का क्या चलेगा। श्री बेग ने कहा कि अंहकार होना अंत की निशानी होती है। जिससे आगामी चुनाव में यही जनता उनको करारा जवाब देते हुये उनके अहंकार को समाप्त करेगी।
इस अवसर पर शोभनाथ यादव अली शेर खां विक्की यादव श्याम लाल यादव फिरोज खां आदि रहे।
-पत्रकार आफताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *