निर्यातक की कार का शीशा तोड़ उचक्के ले भागे 16 लाख रुपया

भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अजीमुल्लाह चौराहे पर शुक्रवार को खड़ी कार के शीशे को तोड़ उसमें 16 लाख रुपए से भरे बैग को बाइक सवार उचक्के उड़ा ले गए। घटना उस समय हुई जब पीड़ित कार को खड़ी कर पास में स्थित गौसिया मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल भी पहुंच गए थे। उन्होने कहा कि मामले का खुलासा शीघ्र ही कर लिया जाएगा। मामले में पुलिस उज्ञात बाइक सवार उचक्के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वही कोतवाली पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल में जुटी रही।
जनपद के औराई थाना क्षेत्र के खमरिया निवासी कालीन निर्यातक हाजी महमूद आलम के पुत्र जफर महमूद नगर के स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 16 लाख रूपया निकालकर अजिमुल्लाह चौराहा स्थित मस्जिद गौसिया में जुमे की नमाज अदा करने गए। जहां वे अपनी कार यूपी 66 एल 1314 को मस्जिद के समीप खड़ी कर दिए और जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में चले गए।थे। कार में रखे बैग में 16 लाख रूपया रखा हुआ था। इसी बीच मौका पाकर बाइक सवार उचक्के वहां पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर 16 लाख रूपया लेकर फरार हो गए। नमाज अदा कर जब जफर मस्जिद से बाहर निकले तो कार का शीशा टूटा देख दंग रह गए। उचक्के जिस समय इस घटना को अंजाम दे रहे थे उस समय घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर भदोही कस्बा चौकी इंचार्ज भी मौजूद थे। उचक्को को तेज बाइक चलाते देख चौकी इंचार्ज को आशंका हुई। जिस पर उन्होने उचक्को को रूकने का इशारा भी किया। लेकिन तब तक वह भीड़ भाड़ वाले इलाके अजिमुल्लाह चौराहे से रूपयों से भरा बैग लेकर धौरहरा की तरफ भाग निकले। सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार पाण्डेय पहुंच गए। वही एसपी पंजाब नेशनल बैंक में पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। दिन दहाड़े भीड़ भाड़ वाले इलाका अजीमुल्लाह चौराहे पर हुई इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल मौके पर पहुंच गए। वही क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रही। मामले में अज्ञात बाइक सवार उचक्कों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी श्री पटेल ने कहा कि मामले का खुलासा शीघ्र ही कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इसी तरह की दो घटनाएं पहले भी भदोही कोतवाली क्षेत्र के अजिमुल्लाह चौराहा व मर्यादपट्टी में घट चुकी है। जहां उचक्कों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के मर्यादपट्टी स्थित हुल्लासपुर में 30 अक्टूबर 2017 को घटी। जहां जमुनीपुर निवासी कालीन निर्यातक अमीन अहमद अपनी हुंडई क्रेटा से यूनियन बैंक से 70 हजार रूपया निकालकर मर्यादपट्टी स्थित हुल्लासपुर किसी कार्य से गये थे। मौका पाकर उचक्को ने कार का शीशा तोड़कर 70 हजार रूपया उड़ा दिया था। इसी तरह इस घटना के लगभग एक सप्ताह बाद 8 नवम्बर 2017 को अजिमुल्लाह चौराहे पर ही उचक्को ने एक कालीन निर्यातक का दस लाख रूपया शीशा तोड़कर उड़ा दिया था। जहां अजिमुल्लाह चौराहे निवासी प्रमोद बरनवाल की रजपुरा बाईपास मार्ग पर कालीन कंपनी थी। कालीन का मुनीम राजेश यादव कार चालक महेश के साथ नगर के मर्यादपट्टी स्थित यूनियन बैंक की शाखा से 10 लाख रूपया निकालकर अजिमुल्लाह चौराहा कालीन निर्यातक के आवास पर पहुंचका खाने के टिफिन लेने आवास में गया। तभी मौका पाकर उचक्को ने कार का शीशा तोड़कर रूपया लेकर फरार हो गए।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *