निपुण असेसमेंट टेस्ट मे 90 फीसदी छात्रों की उपस्थिति का दावा, नेटवर्क और एप की रुकावट से जूझते रहे शिक्षक

बरेली। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए निपुण असेसमेंट टेस्ट का शुक्रवार को आयोजन हुआ। नेटवर्क और एप की रुकावट से शिक्षक जूझते रहे। विभाग ने 90.88 फीसदी उपस्थिति का दावा किया है। जनपद के 15 विकास खंडों और एक नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों मे 9 बजे से 10:30 बजे तक परीक्षा कराई गई। यह परीक्षा सरल एप के माध्यम से हुई। इस परीक्षा मे शिक्षकों ने बच्चों का आंकलन करके ओएमआर शीट को भरा। सरल एप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन करते हुए आंकलन पूर्ण किया गया। इस दौरान नेटवर्क और एप की रुकावट से शिक्षक परेशान रहे। निपुण एसेसमेंट टेस्ट में ऑब्जर्वर द्वारा परीक्षा का निरीक्षण किया गया। जिसमें डाइट के प्रवक्ता व अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों ने सुपरविजन किया। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि नामांकित 120207 बच्चों में से 109,249 बच्चे उपस्थित रहे। परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति का प्रतिशत 90.88 रहा। अब शनिवार को कक्षा चार से आठवीं तक के छात्रों की परीक्षा होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *