बरेली। ऑल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आहवान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन इज़्जतनगर द्वारा रेलवे के निजीकरण निगमीकरण के विरोध सप्ताह के पांचवें दिन एक मशाल जुलूस निकाला गया। रेलवे के कर्मचारियों ने रेल कालोनियों में घूमे और सरकार के फैसलों पर आपत्ति जताई। प्रदर्शनकारियों ने निजीकरण के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बंसन्त चतुर्वेदी द्वारा डीजल शेड मैदान से मशाल जुलूस शुरू कर सैकड़ों रेलवे के कर्मचारियों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। मशाल जुलूस में समग्र रूप से रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण का विरोध किया गया। मशाल जुलूस डीजल शेड से शुरू होकर रेलवे कॉलोनियों से होता हुआ वापस डीजल शेड शाखा पर समाप्त हुआ। मशाल जुलूस में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र मलिक, मंडल मंत्री कामरान अहमद, सी.डी अवस्थी, वी.एन सिंह, रईस अहमद, सोमनाथ बनर्जी, रामकिशोर, रोहित सिंह, ब्रजपाल, परवेज अहमद, अनुराग शुक्ला, धर्मपाल, आबिदुद्दीन, आराम सिंह, आर.के पांडेय, नूतन प्रकाश, राजीव यादव, ताजुद्दीन, हरीश भारती, महीप कश्यप, प्रदीप सारस्वत, जगदीश चन्द्र, दिलीप मित्रा, पंकज कुमार, राहुल सक्सेना, मो.यूनुस, जय कृष्णा, कृष्ण स्वरूप द्विवेदी, कुलदीप आर्य, अजयेंद्र सिंह, मंसूर अली, रविशंकर राव, शेखर गुप्ता, आर.आर टमटा तथा मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव