बरेली। जनपद पीलीभीत के निजाकत अली कादरी को ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के बरेली मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए है। बरेली मंडल के अधीन अन्य जिलों में जहां सोसाइटी की इकाइयां गठित नहीं है उन जिलों के नौजवानों के नाम राष्ट्रीय कार्यालय को भेजेंगे। जिससे उन जिलों में कार्यकारिणी के गठन की कार्यवाही की जा सके। मंडल में सोसाइटी को मजबूत बनाने में अपना सहयोग देंगे। नवनियुक्त निजाकत अली कादरी दीगर और तंजीमो से जुड़े अपनी खिदमत अंजाम दे रहे हैं। बरेली मंडल में उन्होंने अपने कार्यों की वजह से खासी पहचान बनाई है। उनकी नियुक्ति सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सदीक कुरैशी बरेली की अनुशंसा और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद नोमानी की सहमति से की गई है। सोसाइटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश व जिला इकाइयों ने मुबारकबाद दी। मंडल अध्यक्ष निजाकत अली कादरी ने कहा मण्डल भर से हज यात्रियों की सेवा का सिलसिला राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है। देश के लगभग आठ राज्यों में हज वेलफेयर सोसायटी से जुड़कर लोग इस क्षेत्र में सेवा कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव