निगम की ओपन टेंडर प्रक्रिया: ठेकेदार संजय गुप्ता उर्फ नीलू पर नगर निगम में कुर्सी उठाकर हमला

रूडकी/हरिद्वार – नगर निगम में एक ठेकेदार पर दो अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब ठेकेदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल उन पर तानी तो वह उन्हें धक्का देकर रफूचक्कर हो गए। इसके बाद ठेकेदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाने में लग गई।
बताया गया है कि नगर निगम में ओपन टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत ठेकेदार संजय गुप्ता उर्फ नीलू भी इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निगम पहुंचे थे जैसे ही वह निगम के कमरे में बैठकर अपना कार्य कर रहे थे, तभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दो अज्ञात युवक पीछे से आए और उन पर कुर्सी उठाकर हमला कर दिया। जब उन्होंने अपने बचाव में लाइसेंसी पिस्टल से निकाली तो युवक मौके से फरार हो गए। इस घटना से निगम में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी में जुट गई। नीलू गुप्ता ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और आरोपी जी भी हों, पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार करें।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *