शाहजहांपुर- शाहजहांपुर बण्डा थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर में दो पक्षो के बीच विवाद हो गया विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना चार लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।बंडा थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर वागेश नाथ दीक्षित व गांव के मुकेश शुक्ला पक्ष के बीच मंगलवार विवाद हो गया। इस दौरान मुकेश शुक्ला ने वागेश नाथ दीक्षित को गोली मार दी बगेशनाथ को गोली लगने से मौत हो गई मारपीट कर घायल कर दिया घटना के बाद आरोपी पक्ष फरार है गंभीर रूप से घायल वागेश नाथ तथा अन्य घायलो को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने वागीशनाथ को मृत घोषित कर दिया।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा