बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे अरशद के साथ अंतर-धार्मिक प्रेम विवाह करने वाली संजना एक बार फिर से अपने घर से फरार हो गई हैं। बीते बुधवार को ही अदालत के समक्ष 164 के बयान दर्ज होने के बाद संजना को नारी निकेतन से उनकी रिश्तेदारी मे भेजा गया था। अब संजना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह घर से भागने की बात करते सुनी जा रही है। संजना का ये वीडियो सामने आने के बाद बरेली में एक बार फिर से संजना और अरशद को लेकर सनसनी फैल गई है। अदालत में 164 के बयान दर्ज कराने के बाद संजना, नारी निकेतन से अपनी रिश्तेदारी में गई थी अब उन्होंने वहां से भी फरार होने की जानकारी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की है। संजना का नया वीडियो सामने आने के बाद इस केस पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा था कि अदालत में बयान होने के बाद संजना अब जब अपने रिश्तेदारों के पास पहुंच गई है तो शायद ये मामला शांत हो जाएं। लेकिन उन्होंने यहां से भी भागकर इस केस को और पेचीदा बना दिया है। संजना मूलरूप से भोजीपुरा के एक गांव की रहने वाली हैं और बीएससी की छात्रा हैं। अरशद भी उनके ही गांव के हैं। संजना 13 जुलाई को कोचिंग के लिए घर से निकली थी। जहां से अरशद के साथ फरार हो गई। दोनों ने कर्नाटक जाकर शादी कर ली। संजना धर्म बदलकर शनाया बन गईं। इस बीच बरेली में संजना के पिता ने अरशद के खिलाफ संजना के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और इसको लेकर कुछ संगठनों ने भोजीपुरा थाने में जमकर हंगामा काटा था। संजना के केस में लापरवाही बतरने के आरोप में एक दरोगा रिंकू सिंह सस्पेंड हो चुके है।।
बरेली से कपिल यादव