गौतम बुद्ध नगर- बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा दनकौर ब्लॉक के मंडापा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बड़े स्तर पर नारी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली ग्रामीण महिलाओं को नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से घरों में स्वछता के साथ रहना, अपने बच्चों पर पढ़ाई का विशेष ध्यान देना, सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला कराना तथा महिला कल्याण के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम की संयोजिका अर्चना शिरोमणि के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आयोजित नारी चौपाल में गांव की लगभग डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्राम प्रधान एवं गणमान्य व्यक्ति तथा स्कूल के अध्यापकों के द्वारा नारी चौपाल में प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नारी उत्थान पर गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा अपने ओजस्वी विचार प्रकट किए गए।