बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक तस्करो की तलाश के दौरान कस्बे के चिटौली अंडर पास पर एएनटीएफ की टीम की कस्बा के युवको से हुए हमले के मामले मे पुलिस ने एएनटीएफ दरोगा विकास यादव की तहरीर पर मारपीट और सरकारी कार्य मे बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की है। वही कस्बे मे चर्चा है कि नारकोटिक्स टीम व पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से मिली भगत कर मामूली धाराओ मे चालान करा लिया। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को एएनटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुबह से ही स्मैक तस्करो की तलाश में स्मैक खरीददार बनकर डीलिंग कर रही थी। मंगलवार को दोपहर में एसटीएफ प्रभारी विकास यादव एवं सीओ प्रतिभा सिंह ने टीम के साथ फतेहगंज पश्चिमी कस्बे एवं दो गांवों में तस्करों के यहां छापा मार कार्यवाही थी। इसी बीच चिटौली अंडर पास पर टीम की कस्बे के आरोपी युवकों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हो गई। जब युवको को पता लगा कि जिनके साथ उनकी झड़प हो रही है। वह पुलिस की टीम है तो वह रूपयो से भरा बैग लेकर भाग खड़े हुए। जिस पर एनटीएफ ने तीन आरोपी युवको को दौड़ाकर हिरासत मे ले लिया। जिससे स्मैक की डीलिंग करने वाले स्मैक तस्कर मौका पाकर भाग गये। एनटीएफ की टीम प्रभारी विकास यादव ने बुधवार को कस्बा के मोहल्ला नौगवां निवासी बादल सिंह पुत्र शेर सिंह और आकाश पुत्र उमेश गंगवार निवासी मोहल्ला माली के साथ इमरान पुत्र अतीक निवासी मोहल्ला अंसारी, वीरेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल शर्मा निवासी ग्राम उनासी थाना फतेहगंज पश्चिमी और गांव टियूलिया निवासी करन व विशाल के खिलाफ मारपीट करने और सरकारी काम मे बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बादल और आकाश का शांति भंग और करन और विशाल का अबैध तमंचा मे चालान किया है। वही कस्वे में चर्चा है कि नारकोटिक्स की टीम व पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से मिली भगत कर मामूली धाराओ में चालान कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव