बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मुड़िया हाफिजगंज मे अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार ने आधी रात दबिश देकर सात ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ कर भोजीपुरा मे थाने मे सीज करा दिया है। शुक्रवार की देर रात एसीएम को मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिली थी। उन्होंने नायब तहसीलदार विदित कुमार को रात मे ही मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद विदित कुमार मुड़िया हाफिजगंज पहुंचे तो वहां मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रालियों को कतारबद्ध होकर आते देखा। कुछ दूर निकलने के बाद उन्होंने सभी को रोककर पूछताछ शुरू की तो सभी वाहन छोड़कर भाग गए। उन्होंने वाहनों को भोजीपुरा थाने लाकर सीज करा दिया। इसके बाद टोल प्लाजा से पहले उत्तराखंड से ओवरलोडिंग कर लाए रेता बजरी के दो ट्रकों को भी सीज कर भोजीपुरा थाने मे खड़ा करवा दिया है। ट्रक ड्राइवर से रायल्टी के कागज दिखाने को कहा तो वह भी नही दिखा पाया था।।
बरेली से कपिल यादव