बरेली। नाबालिग युवक के साथ युवती फरार हो गई। वही पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बारादरी थाना क्षेत्र की एक 27 साल की युवती मोहल्ले के रहने वाले नाबालिग लड़के के साथ फरार हो गई है। परिवार वालों ने उन्हें काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता नही लगा। थाना बारादरी मे लड़के के खिलाफ युवती के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। बारादरी मे हाता फालतूनगंज के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी 27 साल की बेटी मोहल्ले के रहने वाले कृष्णा पुत्र पहाड़ी उर्फ हरीश से बात करती थी। कई बार उन्हें बातचीत करने से रोका गया, लेकिन वह नही माने। वह एक-दूसरे से मिलते-जुलते भी थे। आठ जुलाई को दोनों फरार हो गए। काफी खोजबीन पर भी उनका पता नही लगा। दोनों परिवार के लोगों ने रिश्तेदार और दोस्तों से भी पूछताछ की। कोई जानकारी नही मिली। थाना बारादरी मे युवती के पिता की ओर से नाबालिग लड़के के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव