नाबालिग के मौत के मामले मे बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

बरेली। चार माह पहले कैंट मे एक 17 वर्षीय लड़के की बिथरी पुलिस के पीछा करने के दौरान मौत हो गई थी। जिसको लेकर गांव वालों ने लड़के के शव को देखा तो पुलिस की पिटाई भी लगाई थी। इस मामले मे बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों व एक अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दे कि मृतक 17 वर्षीय अकराम के पिता पप्पू निवासी परसोना थाना बिथरी चैनपुर की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमे कहा गया है कि उनका बेटा अकराम 17 अप्रैल की शाम मारिया फिरोजन फैक्ट्री मे बेची गई भैंस के रुपए लेने गया था। पप्पू ने करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने बेटे अकराम का इन्तजार किया। न आने पर उसने उसे फोन मिलाया तो अकराम ने आने की बात कही। पन्द्रह मिनट बाद उसके मोबाइल पर फोन आया कि जल्दी आ जाओ हम पुलिस वाले बोल रहे है। कॉल पर कहा कि पचास हजार रुपये लेकर आ जाओ नही तो तुम्हारे बेटे का गोकशी मे चालान कर दिया जाएगा। फोन सुनकर उसके होश उड़ गये। पप्पू ने गांव वालों को इकट्ठा किया और भागकर बिलाल मस्जिद थाना कैंट पर पहुंचा तो देखा कि दरोगा व सिपाही और होमगार्ड उसके बेटे को मार रहे थे वो जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। वहां पर सफेद कार व मोटर साइकिल भी खड़ी थी। बिजली का बल्ब खम्बे पर जल रहा था। गांव वालों को देखकर पुलिस वाले हड़बड़ा गए। गांव के प्रधान ने तुरंत ही इसकी सूचना एसओ बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार चौबे को दी। वह फोर्स सहित मौके पर आ गये। आते ही पुलिस वालों का पक्ष लिया और कहा कि ज्यादा चू चपड़ की तो गांव मे आग लगा दूंगा और गोली मार दूंगा। वही गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। मौके पर ही पिटाई के कारण उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक साजिश के तहत पुलिस वालों को बचाने के लिए उसके पुत्र के शव को जिला अस्पताल भेजा और शव का पोस्टमार्टम 18 अप्रैल को कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे उसके शरीर पर 16 चोटों के निशान आए। आरोप है कि पुलिस द्वारा उसके बेटे के पास रखे 30,400 रुपए जो वह भैंस बेचकर लाया था। वह भी छीन लिए और उसका मुकदमा दर्ज नही किया गया। साथ ही एक झूठा मुकदमा उसके व गांव वालों के खिलाफ अपनी काली करतूत छिपाने के लिए थाना कैंट पर गलत रूप से दर्ज करवा दिया। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद एसआई धर्मेंद कुमार, सिपाही विनीत कण्डवाल, सिपाही राजेश, प्रभारी निरीक्षक बिथरी थाना अश्वनी कुमार, होमगार्ड वीरपाल समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदजा दर्ज कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *