मीरजापुर-मामला जिगना थाना क्षेत्र के एक गाँव का है।एक युवती ने तीन लोगों के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करने के और धोखा देने के और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में धारा 376..506 और 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत देर रात को मुकदमा जिगना थाने में दर्ज करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिक लड़की जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष युवती ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि मोबाइल के जरिये क्षेत्र के ही हरगढ गाँव निवासी विशाल पुत्र सुरेश ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और उसने भरोषा दिलाया कि वह शादी भी करेगा और मिलता जुलता रहा लेकिन 22 मई को विशाल उसको ले कर अपने मामा के घर गया और वहा पर भी दुष्कर्म किया और अगले दिन माँ और मौसा के साथ उसे गाँव के समीप छोडवा दिया और कहा कि शादी नही करेंगे आरोप है कि तीनों ने जान से मारने की धमकी भी दी है ।प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रहे है
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
नाबालिक से शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण मुकदमा दर्ज
