*पशुपतिनाथ मंदिर मे पटका पहनाकर शिवभक्तों को किया गया सम्मानित
बरेली। नाथ नगरी परिक्रमा सेवा समिति की ओर से नाथ मंदिरों की पैदल परिक्रमा का आयोजन किया गया। भगवान रामलला की पालकी का आनन्द लेते हुये भगवान राम के आराध्य भोलेनाथ से भारत अखण्ड हिंदू राष्ट्र के निर्माण के बाधाओं समूल नाश हेतु परिक्रमा करते हुये जलाभिषेक कर मनौती मांगी। इससे पहले प्रातः 6 बजे ही भक्तो के हुजूम बाबा भोलेनाथ के जयकारों उद्घोष के साथ बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर प्रांगण मे एकत्रित होना शुरू हो गए। डॉ बृजेश यादव द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं नाथनगरी के सभी नाथों के प्रति आस्थावान रहने का संकल्प के साथ पैदल परिक्रमा प्रारम्भ हुई। वही हजारों संख्या में स्त्री पुरुष बच्चों आदि बाबा वनखण्डीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया। इसके बाद बाबा पशुपतिनाथ, बाबा धोपेश्वरनाथ, बाबा तपेश्वरनाथ, बाबा मढीनाथ और अंत में बाबा अलखनाथ मन्दिर पर बाबा का विधिवत पूजन प्रसाद, भोग आरती करने के उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया। वही यात्रा में भगवान रामलला की पालकी विशेष आकर्षण रही एवं नगर में रामलला पालकी, बागेश्वर धाम सरकार प. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कटआउट फोटो की खासी चर्चा रही। रामलला की पालकी का जगह- जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा एवं आरती उतारकर रामजी का आशीर्वाद लिया। यात्रा के दौरान समिति के अध्यक्ष सचिन देवल, उपाध्यक्ष विक्रम रस्तोगी, दीपक आनन्द तीरथराम मूलचन्दानी, शुभम शुक्ला सुरेन्द्र मौर्य, राहुल, मजे, अमित देवल, मोनू रस्तोगी, संजीव एवं महिलाओं में प्रियंका, आरती, ज्योति, सीता, सुमन आदि का विशेष योगदान रहा।।
बरेली से कपिल यादव