बरेली। नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति की दूसरे चरण मे निकाले जाने वाली जलाभिषेक शोभायात्रा को लेकर रविवार को बैठक की। शहर के श्यामगंज स्थित शिविर कार्यालय सेठ गिरधारी लाल मन्दिर मे हुई बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को दुख निवारण के लिए सेठ गिरधारी लाल मन्दिर श्यामगंज से विशाल जलाभिषेक शोभायात्रा आरम्भ होगी। यात्रा में आगे सुन्दर झांकी महाकाल के रूप में भोले सिहांसन पर विराजमान होंगे। शोभायात्रा में सभी स्त्री पुरूष गंगा जल लेकर एक टोली के रूप में अपने वाहनों पर सवार होकर यात्रा में शामिल होंगे। जलाभिषेक शोभायात्रा सुबह छह बजे सेठ गिरधारी लाल मन्दिर श्यामगंज बरेली से प्रारम्भ होकर साहू गोपीनाथ, मठ की चौकी. शिवाजी मार्ग, खण्डसारी नाथ मन्दिर, आलमगिरि गंज, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, किले के रास्ते होते हुये प्रचीन बाबा अलखनाथ मन्दिर मे पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर शिवभक्त वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा प्रचण्ड शिवलिंग बाबा अलखनाथ पर विशाल सामूहिक रूद्राभिषेक व श्रंगार करेगे। यात्रा का संचालन कपिल गुप्ता, रोहित अग्रवाल, पंकज देवल संभालेगे। बैठक मे उपस्थित पदाधिकारी ब्रजवासी लाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, पंकज देवल, रितेश अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, दया अग्रवाल, मीरा देवल, सौनाली अग्रवाल, मीना देवी, धर्मेश अग्रवाल, धर्मार्थ सक्सेना, मुकेश पाण्डेय, विवक श्रीवास्तव, अंकुर, तीरथ राम, रोहित अग्रवाल, तुषार अगवाल, गंगाराम, कपिल गुप्ता, आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव