बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण बदायूं रोड पर नाथधाम टाउनशिप बसा रहा है। वहीं पास मे कॉलोनाइजरों ने अवैध रूप से कॉलोनियां बसानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को बीडीए की टीम ने तीन कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दी। 90 बीघा जमीन पर कॉलोनी बसाई जा रही थी। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बदायूं रोड लाल फाटक के पास 35 बीघा जमीन पर पंकज ठाकुर, वीरू शर्मा, 15 बीघा जमीन पर राजकुमार और गजेंद्र पटेल आदि द्वारा और 40 बीघा क्षेत्रफल में शमशाद हुसैन द्वारा ग्राम उमरसिया में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के आरसीसी रोड, विद्युत पोल, नाली, साईट ऑफिस और भूखंडों का चिह्नांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण की ओर से एई हरीश चौधरी, सुनील गुप्ता, जेई रमन कुमार और प्रवर्तन टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। कॉलोनाइजरों को नोटिस भी जारी किए गए है।।
बरेली से कपिल यादव