* मीर आर्मी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पसमांदा समाज प्रदेश महामंत्री नदीम इकबाल ने अनशन पर बैठे पंडित सुशील पाठक किया समर्थन
बरेली- स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए पंडित सुशील पाठक काफी समय से अनशन पर बैठकर और अपनी ज़िद पर अड़े हैं जब तक सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी जब तक अनशन से नहीं हटेंगे आज मीर आर्मी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पसमांदा समाज प्रदेश महामंत्री नदीम इकबाल ने अपने समर्थकों के साथ जाकर पंडित सुशील पाठक का समर्थन दिया।
बता दे कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत आखिरकार अब आमरण अनशन पर बैठ गए। पंडित सुशील पाठक 2 दिन पहले अनशन पर बैठे थे उनका कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म पर अनर्गल बयान देते हुए सनातन धर्म की भावनाओं पर ठेस पहुचाई है। इसको लेकर 4 सितंबर से पंडित सुशील पाठक अनशन पर बैठे थे पंडित सुशील पाठक की मांग की है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो वह 6 सितंबर से अपने अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर देंगे। पंडित सुशील पाठक कार्यवाही न होने से क्षुब्ध होकर आखिरकार आज आमरण अनशन पर बैठ गए उन्होंने कसम ली है कि जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक वह अन्न जल पूरी तरह से त्याग देंगे ।इस मौके पर तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने पंडित सुशील पाठक को अपना समर्थन दिया है पंडित सुशील पाठक ने खुलकर ऐलान किया है कि जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा वह अन्न का एक दाना भी अपने मुंह में नहीं जाने देंगे।महंत अजय शर्मा (अज्ञानंन ब्रह्मचारी) हिन्दु सुरक्षा सेवा ट्रस्ट हनुमानगढी अयोध्या ने महंत राजूदास जी ने संदेश भेज कर समर्थन दिया है सिख समाज अश्विनी ओबराय नबनीत सिहं सनातन धर्म मंदिर सुभाष अरोरा सचिन सब्बरवाल सोनू अरोरा सारिक भाई सिन्धी समाज से राजगोपाल खट्टर संजय आयलानी के साथ,भारत कवलानी,राज गोपाल खट्टर,विजय मूलचंदानी,श्याम मिठवानी, नीलमा पाठक आदि अनेक गणमान्य भक्त पंडित जी के समर्थन मे है।