चन्दौली- चन्दौली जनपद के अलीनगर से पुलिस व (सीबीआई ) कार्यवाही होने के बाद भी नही थम रहा है तेल का खेल अलीनगर थाना पुलिस ने तेल चोरी होते रंगे हाथ एक टैंकर को हिरासत में लिया है वही तेल चोर मौके फरार हो गया घटना उस स्थान की है जहाँ हिंदुस्तान की तीन ऑयल कंपनियों का टर्मिनल यहा पर है जहा से प्रतिदिन सैकड़ो टैंकर में तेल भरकर पूर्वांचल के बड़ी कम्पनियो तथा पेट्रोल पम्पो पे यही नही नेपाल तक सफ्लाई जाता है सभी टर्मिनलो के आसपास तेल चोरो के अड्डे है ऐसे में यहां के तेल माफिया चोरी के तेल बेच कर फलफूल रहे है जो कि कई बार यहां सीबीआई भी जांच कर चुकी है कई लोग इस चोरी के तेल के खेल में जेल भी जा चुके है जांच के बाद लगभग कुछ वर्ष बन्द था तेल चोरी गत कुछ महीनों से फिर तेल माफिया सक्रिय हो गए आज तड़के हाथ पुलिस ने उस वक्त टेंकर को हिरासत में लिया जब चोरो द्वारा टैंकर से तेल निकाला जा रहा था पुलिस द्वारा तीनो टर्मिनल के उच्चाधिकारियों को सूचना देकर टेंकर को थाने लाकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी तथा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुक्तदमा कर अगले कार्यवाही जुटी
रंधा सिंह चन्दौली