बरेली। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता मे रबी फसली वर्ष 2024-25 मे प्रस्तावित नहरो की सिल्ट सफाई की कार्य योजना के अनुमनोदन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक मे डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि अक्सर नहरों की सिल्ट सफाई उचित न होने की शिकायत करते है ये ठीक नही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता नहर विभाग को निर्देशित किया कि जिन नहरों के सिल्ट की सफाई अभी शुरू नही हो सकी है उसकी सूची बनाकर सीडीओ को दें जिससे जल्द कार्य शुरू कराएं।जनप्रतिनिधियों से उन्होंने अनुरोध किया कि अगर उन्हें लगता है कि उनके क्षेत्र की नहरों की सिल्ट सफाई उचित प्रकार से नही हुई है तो उसकी सूची सीडीओ को दें। ताकि उसकी जांच करा सही कार्य कराया जाए। अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया सिल्ट सफाई में शिथिलता बरतने वालों पर इस बार कार्रवाई की जाएगी। बैठक मे सीडीओ जग प्रवेश समेत सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव