नहर विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बेची जा रही है माइनर की मिट्टी

मार्टिनगंज/आजमगढ़-तहसील मुख्यालय के निकट शारदा सहायक खंड 23 ठेकमां राजवाहा माइनर से निकलने वाले माइनरो में JCB लगाकर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लादकर बेचा जा रहा है जिससे नहर की सिल्ट काफी गहरी होने से किसानों को पानी खेतों में ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । तहसील क्षेत्र के विभिन्न माइनर की सफाई होनी है जिसको विभाग द्वारा ठेका देकर के मनरेगा मजदूर या अन्य साधन से खुदवाया जाता है जिससे खुदाई के बाद किसानों को समय से और सुरक्षित ढंग से पानी उपलब्ध हो सके ।माइनरो की सफाई शासन के मंशा के अनुरूप हेड से टेल सफाई तक नहरो की सफाई का आदेश हैं ।लेकिन नहर विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से विगत 1 माह से शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा राज वाहा से निकली अनेक माइनरों में JCB लगाकर उससे ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भर भर के खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम बेचा जा रहा है क्षेत्र के दर्जनों माइनरो से जिसमें JCB लगाकर के मिट्टी खुदाई करके गांव में खुलेआम बेचा जा रहा है इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज प्रशांत कुमार से शिकायत की गई एसडीएम का कहना है कि उनके द्वारा जांच में में माइनरो में जीसीबी से मिट्टी खुदाई की शिकायत सिंचाई विभाग को सूचित कर दिया गया था और जांच में भी जीसीबी से मिट्टी खुदाई में पाई गई थी कार्रवाई के लिए नहर विभाग को सुचना दे दिया गया है नहर विभाग के जेई जयनारायण का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है जेसीबी से खुदाई नहीं हुई है ना तो मिट्टी निकाली गई ।नहर विभाग के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से जहां जेसीबी से मिट्टी निकालने के कारण क्षेत्र में किसानों में आक्रोश व्याप्त है किसानों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोग तहसील दिवस पर जिलाधिकारी महोदय से की जाएगी ।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *