बिहार:( सारण)छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित महदलीचक नहर में मंगलवार को गंगा नदी से बहकर आया मगरमच्छ चतुरपुर पंचायत के कपुरचक गांव स्थित महदली चक नहर किनारे बसे अहीर टोली में राजेन्द्र राय के घर के बगल में दो घरों के बीच गली में मगरमच्छ को देखकर घर वालो के होश उड़ गया ।आनन फानन में घर वालो ने उक्त गली का रास्ता चौकी लगा कर बन्द कर दिया गया और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया गया ।देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई ।मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।बताते चले कि मंगलवार को गंगा नदी से बहकर नहर में आया मगरमच्छ तीन भर महदलीचक पोखर में रहा और रात्रि में निकल कर कपुरचक गांव में चला गया था। जिसको लेकर गोपालपुर पंचायत के मुखिया बब्लू सिंह ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिये वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया था।गांव में मगरमच्छ होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने वन विभाग को सूचित किया।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग पटना के अधिकारियों ने कपुरचक गांव में पहुंचकर उक्त मगरमच्छ को पकड़कर पटना चिड़ियाँ खाना लेकर चला गया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार