आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के छग्गनपुर (सदरुद्दीनपुर) गांव स्थित नहर में बुधवार को 70 वर्षीय वृद्धा डूब गई थी। काफी प्रयास के बाद भी उसका पता नहीं चला और उसे लापता माना जा रहा था । घटना के चौथे दिन शनिवार को दिन मे उक्त वृद्धा का शव इसी थाना क्षेत्र के बन पुरवां नहर पुलिया के समीप से पुलिस ने बरामद किया।छग्गनपुर (सदरुद्दीनपुर) गांव निवासी 70 वर्षीय मुराती देवी पत्नी रामबली प्रजापति ने बीमारी से त्रस्त होकर बुधवार की दोपहर को गांव के समीप स्थित शारदा सहायक खंड 32 नहर में छलांग लगा लिया था। वृद्धा को नहर में डूबते देख बच्चों ने शोर मचाया था। शोर सुनकर गांव के लोग भी आ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के गोताखोर के साथ ही ग्रामीणों की मदद से नहर में डूबी वृद्धा की दो दिनों तक तलाश कराई, पर वह नहीं मिली तो पुलिस समेत अन्य लोग दुसरे पहलुओं पर विचार करने लगे थे । शनिवार को घटना के चौथे दिन शनिवार को दिन में ग्रामीणों ने फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बन पुरवां गांव स्थित नहर पुलिया के पास उतराया हुआ वृद्धा का शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से जब शव को बाहर निकलवाया तो शव की पहचान परिजनों ने मुराती देवी के रूप में की। फूलपुर कोतवाल नागेश उपाध्याय का कहना है कि परिजन वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। इसलिए शव को पंचायतनामा बनाकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़