बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को थाना क्षेत्र के गांव टिटौली के पास शराब के नशे मे धुत बाइक सवार युवक की बाइक नियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई। जिससे बह घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है। पुलिस के अनुसार रविवार को थाना क्षेत्र के गांव टिटौली के पास शराब के नशे मे धुत बाइक सवार युवक ब्रजेश भारती पुत्र शिवदत्त भारती निवासी ग्राम केरा थाना शाही अगरास से सोरहा रोड पर टिटौली के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक से गिरने पर ब्रजेश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाकर परिजनों को सूचना दी। घायल का भाई और पिता अस्पताल मे साथ गए। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि बाइक चला रहा युवक शराब के नशे मे था। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे वह घायल हो गया। युवक की स्थिति सामान्य है।।
बरेली से कपिल यादव