बेगूसराय- शहर के बिशनपुर रोड स्थित डॉ एस पी चौधरी के निकट एक नशे में धुत युवक को एक दूसरे युवक के द्वारा लोटा से पानी डालकर उसे होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह नशे मैं इतना धूत है कि वह आंख भी नहीं खोल पा रहा है जो सीएम नीतीश कुमार के पूर्ण शराब बंदी द्वारा बिहार की पोल खोल रहा है।शराबबंदी होने के बावजूद भी बेरोकटोक शराब पीकर रोड के बगल में लाश की तरह पड़ा हुआ है। जिसे देखने वाला उसके परिवार के भी लोग नहीं आ रहे हैं ।नशे में धुत युवक को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए। जो एक मदारी की तरह शोभा की वस्तु बनी हुई है।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार