नशे की लत से युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लाखो की संपत्ति के मालिक की नशे की लत मे मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। आपको बता दें कि लाखों की संपत्ति के मालिक ने नशे की लत मे संपत्ति बेचकर नशा करना शुरू कर दिया। जिससे शुक्रवार को युवक की मौत हो गयी। मौत के बाद उसके पास कफन तक के लिए पैसे नही निकले। मोहल्ले के लोगो ने चन्दा करके उसके कफन की व्यवस्था की। कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सोनू मौर्य (35) की नशे की लत मे शुक्रवार को मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोनू मौर्य की कस्बा के मोहल्ला बसन्त विहार और ठाकुर द्वारा में लाखो की आवसीय जमीन थी लेकिन उसको नशे की लत ऐसी लगी वह लाखो की संपत्ति धीरे धीरे बेचकर नशे मे उड़ा दी। पिछले बर्ष उसने ठाकुरद्वारा मे मौजूद एक मकान को चौदह लाख मे बेचा था। एक साल के अंदर सभी रुपये नशे मे उड़ा दिए। काफी समय से नशे पूरी डोज नही मिलने से बीमार हो गया था। ठाकुर द्वारा के बिके मकान मे ही रह रहा था। इलाज के अभाव मे उसकी शुक्रवार को मौत हो गयी। किसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। चार भाइयों मे दो की पहले ही मौत हो गयी है। सभी ने नशे मे संपत्ति बेच दी। एक भाई जीवित है लेकिन उसका कोई पता नही है। मौत के बाद उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब मे कफन तक को पैसे नही निकले। कस्बा के राज राजपूत, संजीव सक्सेना, कल्लू कश्यप, सोनू कश्यप आदि ने मिलकर कफन की व्यवस्था की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *