फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चाय विक्रेता ने कपड़ा व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटे को चाय मे नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। फिर उसे घसीटते हुए झाड़ियों में ले गये। फिर बारी बारी से सभी ने महिला के साथ गैंगरेप किया। होश मे आने के बाद पीड़िता थाने पहुंची और दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया। वही पुलिस ने दो युवकों को हिरासत मे ले लिया है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाला कपड़ा व्यापारी अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे को लेकर सोमवार को कोर्ट मे तारीख लेने आई थी। इस दौरान महिला अपने बेटे और पति के साथ फरीदपुर के टोल प्लाजा पर पहुंची। टोल प्लाजा से पहले एक चाय की दुकान पर महिला चाय पीने के लिए रुक गई। आरोप है चाय विक्रेता ने चाय मे पति, महिला और बेटे को नशीला पदार्थ दे दिया। पति चाय विक्रेता की दुकान के तख्त पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। तीनों को बेहोश करने के बाद चाय विक्रेता और उसके दो अन्य साथी महिला को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गए। जहां उन्होंने बारी बारी से महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला की चीखें सुनकर पति होश मे आया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सराय गोटिया के सतीश, रामासरे, भूरा खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सतीश और रामासरे को हिरासत मे ले लिया।।
बरेली से कपिल यादव