बरेली। एएनटीएफ की टीम ने थाना अलीगंज पुलिस की मदद से एक तस्कर को गिरफ्तार कर अफीम और नशीली गोलियां बरामद की है। उसके एक अन्य साथी को पुलिस तलाश कर रही। एएनटीएफ की टीम ने अलीगंज के गांव कुंडरिया फैजुल्लापुर निवासी भूपराम को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो किलो 600 ग्राम अफीम और 135 नशीली गोलियां बरामद हुई है। आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव के ही तस्कर नेकसू वर्मा के लिए काम करता है। यह अफीम उसी ने मंगाई थी और वह सप्लाई करने जा रहा था। वे लोग अफीम मे नशीली गोलियां मिलाकर उसकी तीव्रता बढ़ा देते थे। जिससे ज्यादा नशा होता है। इस मामले मे नेक्सू वर्मा और भूपराम के खिलाफ थाना अलीगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नेक्सू को पुलिस तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव