बरेली। एक युवक अपनी मौसी (खाला) को सात माह तक नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करता रहा। युवक के नाना ने मामले मे तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद के कस्बा फरीदपुर के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने मंगलवार की शाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बड़ी बेटी का घर थाना भमोरा क्षेत्र मे है। दस माह पूर्व उनका धेवता मोहम्मद सलीम उसके घर आया था। उसने अपनी मां की तबियत खराब बताई और अपनी मौसी अर्थात उसकी छोटी बेटी को अपने साथ मां की देखभाल कुछ दिन तक करने को ले गया। आरोप है कि कुछ दिन के बाद सलीम ने खाला को घर के अंदर बंधक बनाकर नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार सात माह तक नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करता रहा। जानकारी होने पर पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मोहम्मद सलीम, उसके पिता रहमान शाह और मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पीड़िता को मेडिकल कराने भेजा। प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी ने बताया कि दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव