नवागंतुक उप जिलाधिकारी वीडी वर्मा ने प्रेस क्लब में किया वार्तालाप

लखीमपुर खीरी – मोहम्मदी खीरी नवागंतुक उप जिलाधिकारी वीडी वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मै मूल रुप से जालौन बुंदेलखंड का रहने वाला हूं तथा 2009 में मेरी पोस्टिंग हुई जिसमें पहली पोस्टिंग बांदा से शुरू हुई उसके उपरांत कासगंज, फर्रुखाबाद और जनपद शाहजहांपुर में उप जिलाधिकारी के रूप में मेरा कार्यकाल रहा उसके उपरांत आपके जनपद लखीमपुर खीरी के मोहमदी तहसील की कमान मिली उप जिलाधिकारी श्री वर्मा ने बताया मेरी प्राथमिकता शासन की जन कल्याण योजनाओं को संचालित करना तथा निचले स्तर पर उसको पहुंचाना प्राथमिकता के आधार पर रहेगी उपजिलाधिकारी ने बताया कि फर्रुखाबाद में रहते हुए नकली तेल बनाने और बेचने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी उन्होंने कहा मेरा पूरा ध्यान सभी को न्याय मिले और कानून व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जाऐगी। एक सबाल के जबाब मे उन्होंने कहा कि शिक्षा ,स्वास्थ्य और पूर्ति विभाग जो आम जनता की मूलभूत जरूरत है उस पर विशेष रूप से टीम भावना के अंतर्गत काम किया जाएगा उन्होंने बताया कि रात में अवैध खनन करने वालों पर विशेष नजर रहेगी और ऐसा करते पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही बगैर किसी दवाओं के की जाएगी ,डग्गामार वाहन और अतिक्रमण के संबंध में बताया की रणनीति बनाकर इस समस्या से निजात दिलाने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा मोहमदी की भौगोलिक स्थिति जानने और समझने में कुछ समय अवश्य लगेगा लेकिन शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को अमली जामा पहनाना और उसको धरातल पर पहुंचाना मेरी प्रथम प्राथमिकता पर रहेगी प्रतिदिन प्रात काल 9:00 बजे से 11:00 बजे तक अपने कार्यालय पर बैठकर आम जनता की समस्याओं को सुनने और उसको निराकरण करने का काम किया जाएगा उन्होंने मीडिया से सहयोग करने का भी अनुरोध किया जिससे आपसी सामंजस्य बना रहे और सटीक जानकारी भी उपलब्ध हो सके।।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *