बरेली। नवरात्रि मे शहर मे सड़क किनारे खुले मे और धार्मिक स्थलों के आसपास मीट-मछली बेचने पर रोक रहेगी। नगर निगम ने विक्रेताओं को हिदायत दी कि पकड़े जाने पर सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा। सड़क किनारे मीट-मछली की दुकानें लगने से गंदगी होती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। शहर के कई इलाकों में काफी समय से खुले में मीट-मछली की बिक्री हो रही है। इनमें से अधिकांश ने नगर निगम से अनुमति भी नही ली है। प्रमुख स्थानों पर शाम ढलते ही सड़क किनारे नॉनवेज की दुकानें खुल जाती है। पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में खुले में मीट मछली बेचने वालों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था। इसके अलावा शासन स्तर पर भी नवरात्रों में मीट की बिक्री को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। सबसे ज्यादा भीड़ राम जानकी मंदिर के पास एचडीएफसी बैंक के सामने, जीआरएम स्कूल और टीबरीनाथ मंदिर के सामने की नानवेज दुकानों पर भीड़ होती है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि नवरात्र पर खुले में मीट-मछली बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। न मानने वाले दुकानदारों का सामान जब्त होगा और जुर्माना भी लगेगा।।
बरेली से कपिल यादव