*योगाभ्यास कार्यक्रम में विधायक सदर व जिलाधिकारी सहित दर्जनों अधिकारियों कर्मचारियों व आम नागरिकों ने किया योगाभ्यास
हमीरपुर- 21 जून 2023 को आयोजित होने वाले नवम योग दिवस के बृहद कार्यक्रम एवं 15 जून से 21 जून तक सप्ताह भर चलने वाले योग सप्ताह के पाँचवे दिन आज अमृत सरोवर बैठका धाम में योग कार्यक्रम का आयोजन विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति व जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की मौजूदगी में किया गया| इस अवसर पर विधायक सदर व जिलाधिकारी ने योग किया तथा योग की उपयोगिता के बारे में आम जनमानस को जागरूक रहने का संदेश दिया तथा योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने बल दिया|योग प्रशिक्षक ब्रजेश कश्यप ने विभिन्न प्रकार के योगा आसनो का अभ्यास कराया।इस अवसर पर सीएमओ डॉ राम अवतार, जिला विकास अधिकारी विकास , पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर, उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा, अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी , कर्मचारी सहित आमजनमानस ने योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।