नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने 25 इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का किया शिलान्यास

सहारनपुर- नवनिर्वाचित मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने आज सहारनपुर के मानकमऊ में बन रहे 25 इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन (स्वीकृति लागत 1643.46 लाख) का शिलान्यास किया।
मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने बताया की यह चार्जिंग स्टेशन सहारनपुर में अगले 3 या 4 महीने में शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बस सेवा को चार्ज करने के लिए प्रयोग होगा। यह प्रदेश भर में एक अनोखी शुरुआत है। अब समय आ गया है जब हमसब को मिलकर वातावरण को दूषित होने से बचाना है और इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ने का प्रयास करना है। यह इसी दिशा में की गई एक पहल है।
इस दौरान नगर विधायक राजीव गुंबर , विधायक रामपुरमनिहारन देवेंद्र निम एवं नगर आयुक्त गजल भारद्वाज ,नृपेंद्र पँवार,सँजय चैयरमेन, ब्रहमसिह उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *