बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत, नयागांव गोगल सिंह इंटर कॉलेज तथा राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय के, क्रीड़ा मैदान में सरकार द्वारा खेलकूद के विकास हेतु स्टेडियम, तथा चारदीवारी योजना का निर्माण कराया जा रहा है। वो गुणवत्ता पूर्ण नही हो रहा है ।जबकि शिलान्यास के दिन ही स्थानीय विधायक तथा ग्रामीणों ने विधित संवेदक को कहा था ,कि प्राकलन के अनुसार मजबूत काम होना चाहिये । इसके बावजूद भी संवेदक द्वारा पहले से बने चारदीवारी को तोड़कर , उसी में लगे पुराने ईंट तथा घटिया सामग्री से ,चारदीवारी की घेराबंदी की जा रही है। तथा लाल बालू के जगह उजले बालू से पिलर तथा बिम्ब का ढलाई किया जा रहा है । जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद मोदसिर को दिया। ततपश्चात शुक्रवार को जेई ने नयागांव में ग्रामीणों के साथ निर्माणाधीन स्टेडियम तथा पुराने ईंट से बन रही चारदीवारी की जांच की। तथा काम बंद करने और पुरानी ईंटो से बनी दीवार को तोड़ने का आदेश संवेदक को दिया। जिसपर संवेदक ने जेइ के बातो को नजरअंदाज कर फिर से काम शुरू कर दिया यहाँ तक कि राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय के प्रांगण में बने चारदीवारी को भी बिना, विद्यालय प्रबंधन कमिटी को सूचना दिए ही ,संबंधित ठीकेदार द्वारा तोड़ कर उसी ईंट से बनाये जाने के कारण, विद्यालय प्रबंधन कमिटी भी नाखुश दिखी।इस बाबत पूछे जाने पर भवन निर्माण विभाग छपरा के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद मोदसिर ने बताया, कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि नयागांव में स्टेडियम के चारदीवारी का घेराबंदी पुरानी ईंटो से किया जा रहा है। जबकि टोटल नया ईंट से बनाना है। मेरे द्वारा जांचोपरांत यह सत्य पाया गया । मैं संवेदक के काम से संतुष्ट नही हूँ।इस मौके पर मुख्यरूप से जदयू खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद नरैन, दशरथ राय,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिपिन बिहारी,सैफ इस्लाम, मनोज राय,बच्चा बाबू, जितेन्द्र कुमार,दूधनाथ प्रसाद,महावीर कुमार, अजय कुमार,शत्रुघ्न साह तथा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट: गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- वैशाली