कोंच(जालौन)हमीरपुर नगर पालिका में कार्यरत अधिशाषी अधिकारी वुद्धि प्रकाश यादव ने शनिवार को कार्यालय में आकर अपना कार्य भार संभाल लिया है नबागुंतक अधिशाषी अधिकारी वुद्धि प्रकाश यादव ने एक संक्षिप्त मुलाकात में बताया कि नगर के बिकास में सभी का सहयोग हो तभी चहुमुखी बिकास संभव है बिकास के लिये वह बराबर काम करेंगे उन्होंने कहा कि नगर के नागरिको को हर तरह की सुबिधा दी जायेगी नगर की सफाई व्यबस्था के लिये वह प्रयासरत रहेंगे नगर में तेजी के साथ बिकास कार्य कराकर नगर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिये वह काम करेंगे इस अवसर पर पालिका के जे ई सतीश कमल सफाई निरीक्षक अभय सिंह यादब राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार एकाउंटेंट चंद्र प्रकाश गुप्ता स्थापना लिपिक विजय अबस्थी टेक्स लिपिक सीमा बेगम लिपिक बृजलाल कुशबाहा लोक निर्माण लिपिक जीबन लाल सफाई लिपिक ओमप्रकाश बरार भीमू बाल्मीकि प्रेमनाथ वर्मा काशीराम वर्मा आशीष यादव गंगा राम वर्मा पुरषोत्तम गौतम सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन