बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे जिम्मेदारों की लापरवाही से नदी नालों और तालाब को पाटकर निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होना समझ से परे है। कस्बे के लोधीनगर चौराहे से हाईवे बाईपास के पश्चिमी तिराहे की ओर जा रहे पुराने हाईवे पर बसीट नाले को पाटकर एक दबंग ने निर्माण करा लिया है। अभी भी निर्माण कार्य जारी है जबकि दो साल पहले इसके पास बने एक बारात घर को बीडीए ने पुलिस की मदद से ढहाया था। इसके बाद भी यहां निर्माण कराया जा रहा है। वह पास मे ही सरिया सीमेंट की दुकान चलाता है। वही रोड के दूसरी ओर दबंग नाले की जमीन पर प्लाटिंग करके कालोनी बनाने की तैयारी कर रहे है। राजस्व से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी रोज यहां से रोज गुजरते लेकिन उनकी नजरें नही पड़ रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही से दबंगों के हौसले बुलंद है वह सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में जुटे है। दुर्गा पैलेस के पीछे तालाब पाट कर प्लाटिंग की जा रही है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत व राजस्व विभाग से शिकायत की भी लेकिन माफिया ने पैसे के बल पर मामला निपटा लिया। शंखा नदी को पाटकर पुल के पास मौजूद मजार के पीछे भूमाफिया नदी में मिट्टी डालकर निर्माण करा रहा है। आसपास के लोगो के मुताबिक करीब दस दिन पहले सूचना पर बीडीए कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। कुछ निर्माण पर बुलडोजर चला भी था लेकिन बाद में भू माफिया से बात होने के बाद आधा अधूरा निर्माण ढहाकर बुलडोजर वापस आ गया था। भाई इस मामले में एसडीएम मीरगंज देश दीपक से बात की गई तो बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।।
बरेली से कपिल यादव