कोंच(जालौन) जनपद की पिछड़ी नगर पंचायत नदीगांव में कई दिन बाद बोर्ड की बैठक बुलाई गई इस बोर्ड बैठक में प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एस डी एम सुरेश सोनी की देखरेख में और माधौगढ़ के भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरंजन की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई इस बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रकाश वर्मा ने की जिसमे नदीगांव में बने शमशान घाट के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव पास किया गया और नदीगांव में एक अच्छी सी गौशाला के निर्माण को भी हरी झंडी मिली है जिससे नदीगांव के मोहल्लों में फिर रही गौवंसजो के लिए यह काम किया गया है साथ ही गर्मी की आहट को देखते हुए बोर्ड ने तय किया है कि कई जगहों पर प्याऊ लगाने की व्यवस्था की जाए नगर पंचायत के चार ऐसी जगहों पर वाटर कूलर भी लगाए जाने की स्वीकृति मिली है साथ ही बोर्ड ने तय किया है कि नव सम्वतसर पर और नवरात्रि को लेकर क्षेत्र में विशेष साफ सफाई के साथ साथ प्रकाश की बढिया व्यवस्था की जाए इस अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य लेखाकार शिवकुमार पांडेय नगर पंचायत के मेम्बर नन्दनी कुशबाहा काशीराम नन्दराम परवीन बेगम और पवन झा सहित कई नगर पंचायत से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर