बरेली। गुरुवार की सुबह आठ बजे से डीआरएम राजकुमार निरीक्षण को निकल पड़े हैं। मुरादाबाद, रामपुर, मीरगंज आदि जगह नदी के पुलों का निरीक्षण किया। जल स्तर को देखा। सुबह 9:25 बजे उनकी स्पेशल ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली मे नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पीलीभीत के चार सेक्शन मे तीन दिनों से रेल संचालन बंद है। गुरुवार को रामगंगा, बहगुल और गर्रा नदी में जलस्तर बढ़ने से उत्तर रेलवे की भी टेंशन बढ़ गई है। पहाड़ों और मैदानी भागों में लगातार बारिश से रामगंगा, भाखड़ा, बहगुल, गर्रा नदी मे जलस्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उत्तर रेलवे के रेल पुलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसके बाद शाहजहांपुर रोजा और सीतापुर सेक्शन के निरीक्षण को चले गए। बिलपुर में बहगुल नदी, शाहजहांपुर में गर्रा नदी का जल स्तर देखा। बहगुल पुल पर 35 और गर्रा नदी पर 30 का कॉशन लगा दिया गया है। वहीं रामगंगा पुल पर 20 के कॉशन से ट्रेनों को निकाला जा रहा है। रोजा में एक सप्ताह पहले नदी पुल के पास ट्रैक की मिट्टी धंस गई थी। वहां भी 35 की रफ्तार से ट्रेनें चलाई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव